20/02/2018/ग्रेटर नोएडा / बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रक ने मोटर साइकिल में मारी टक्कर, बाइक सवार दसवी कक्षा के छात्र अनुज की मौत दूसरा साथी प्रिंस घायल दोनों निवासी कचैडा, ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर छपरोला चौकी के सामने जीटीरोड पर शव रख कर लगाया जाम कचैंडा निवासी छात्र अनुज पुत्र मदन सुबह बोर्ड की परीक्षा देने ईश्वरचंद इंटर कॉलेज जा रहा है । छपरौला में एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया । जहां मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी हैं । कचैंडा और आसपास के ग्रामीणों ने डेडबाबी को जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया है । दादरी से लेकर लालकुआ तक पूरा जीटी रोड जाम कर दिया गया है । दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी है । खबर लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासन मौके पर नही पहुचा है। लोगों का कहना है कि पुलिस जिप्सी के सामने ही अज्ञात ट्रक ने छात्र को टक्कर मारी लेकिन पुलिस की लापरवाही से वाहन चालक फरार हो गया ।
