13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। जनहित इंस्टिट्रयूट आॅफ एजुकेशन एंड इन्र्फोमेशन के बीटीसी बैच 2013 के सेकंड, थर्ड और फोर्थ सेमेसटर का रिजल्ट परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद की ओर से बुधवार को घोषित किया गया। इंस्टिट्रयूट के स्टूडेंट्रस का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इंस्टिट्रयूट के निदेशक डाॅ प्रवीन गुप्ता ने बीटीसी के एचओडी कल्पना जैन और टीचर्स को शुभकामनाएं दी। साथ ही स्टूडेंट्रस को भविष्य में इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।