19/1/2019/गाजियाबाद / गढ़मुक्तेश्वर के गांव फरीदपुर गोसाई मैं एक मकान की छत से होकर गुजर रही है ।एचटी लाइन की चपेट में आकर बुजुर्ग झुलसा। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदा पुर के रहने वाले 65 वर्ष हरीश चंद्र शुक्रवार की सुबह किसी काम से अपने घर की छत पर गए थे ।उनके हाथ में एक गीली लकड़ी थी ।जो घर के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से छू गई ।और गीली लकड़ी करंट के चपेट में आ गए इससे बुजुर्ग भी करंट की चपेट में आ गए । गुर्जर की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और उन्हें किसी भी तरह करंट की चपेट से बचाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।