28/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-62 के नवादा रसूलपुर में रविवार सुबह एक कबूतर के छत पर बैठने पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी से नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पीसीआर ने पथराव कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो आरोप है कि उन लोगों ने एक सिपाही पर भी पथराव शुरू कर दिया। सिपाही ने किसी तरह दूसरे के घर में घुसकर जान बचाई। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस का कहना है कि मामूली रूप से तीन लोगों के चोट आई है। वहीं देवेंद्र नामक युवक के पैर में ज्यादा चोट आई। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने गजेंद्र, राहुल, सचिन, रवि, निखिल समेंत सात लोगों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र परिवार के साथ नवादा रसूलपुर में रहते हैं। पीडि़त ने कबूतर पाल रखे हंै। गजेंद्र और देवेंद्र के परिवार के बीच अनबन हैं। रविवार सुबह 8 बजे उनका कबूतर पड़ोसी गजेंद्र की छत पर बैठ गया। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गजेंद्र ने सात लोगों के साथ मिलकर देवेंद्र के घर पर पथराव शुरू कर दिया। पीडि़त की सूचना पर पहुंची पुलिस पीसीआर के सिपाही के रोकने पर गजेन्द्र पक्ष के लोगों ने उस पर भी पथराव कर दिया। पथराव में देवेन्द्र, पूनम, प्रतिमा और एक राहगीर आरिफ घायल हो गए।
पीड़ित की सूचना पर पीसीआर में एक सिपाही ड्राइवर के साथ मौके पर पहुंचा। आरोपी पक्ष पुलिस के सामने छत से पथराव कर मौके से भाग निकले। पथराव में सिपाही को पत्थर लगने से बचा। सिपाही ने पड़ोसी घर में घुसकर अपनी जान बचाई। पीडि़तों के शिकायत पर पुलिस ने मामले की एफआई दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दोनों पक्षों के बीच दोबारा से कोई विवाद न हो इसके लिए मौके पर पुलिस दोपहर बाद तक तैनात रही। हलांकि आरोपी पक्ष मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद से कोई विवाद नहीं हुआ।