4/11/2016/नोएडा। प्रवासी महासंघ की ओर से आयोजित सातवें छठ महोत्सव में उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के प्रवासियों एवं भोजपुरी समाज एवं कलाकारों का महाकुंभ आज नोएडा स्टेडियम में फिर दिखेगा। इस बार चार लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है।
प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि महोत्सव में मालिनी अवस्थी, खेसारीलाल यादव तथा देवी जैसी बिख्यात भोजपुरी गायिका एवं कत्थक नृत्यांगना अनु सिन्हा अपने प्रदर्शन से समां बांधेंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोवा की राज्रूपाल मृदुला सिन्हा शिरकत करेंगी और अध्यक्षता सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा व उद्घाटन विधायक विमला बाथम करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण, जिलाधिकारी एनपी सिंह, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, बिहार के विधायक उपेन्द्र तिवारी, मंत्री मदनमोहन झा, आनंद चौरसिया, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया आदि मौजूद रहेंगे।
अशोक चतुर्वेदी को पूर्वांचल गौरव का सम्मान :
उन्होंने बताया कि इस बार पूर्वांचल गौरव सम्मान यू फ्लैक्स कंपनी के चेयरमेन अशोक चतुर्वेदी को दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में आलोक वत्स के अलावा महासचिव सुरेश तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष टीएन चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एनके राय, अवधेश राय, अनीता अरोड़ा, अर्चना सिंह, जितेन्द्र सिंह, विमलेश गौतम, हरीश वर्मा, सनम यादव, अनु सिन्हा, ज्योत्सना भल्ला, मिथलेश राय, सरिता रावत आदि मौजूद थे।
सुरक्षा की होगी चाक-चौबंद व्यवस्था :
नोएडा। प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि पांच स्तरीय सुरक्षा लाखों की भीड़ को नियंत्रित करेगी। वीवीआईपी गैलरी के लिए बाउंसर तथा एस आईएस सिक्योरिटी के कमांडो व अन्य स्थलों पर एशियन सिक्योरिटी के गार्ड्स, पुलिस, पीएसी व वॉलंटियर्स भीड़ को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। इसके अलावा 10 एलईडी मॉनीटर तथा स्टेज पर तीन बड़े एलईडी टीवी लगाए जाएंगे।
वीवीआईपी व मीडिया का प्रवेश गेट नंबर एक से :
नोएडा स्टेडियम में चार नवंबर को होने वाले महोत्सव में गेट नंबर-1 से वीवीआईपी तथा मीडिया का प्रवेश होगा। जबकि गेट नंबर पांच तथा छह आम लोगों के प्रवेश के लिए मौजूद रहेंगे।