26/8/2016/नोएडा/ चौड़ां गाँव के लोगो ने इन दिनों कूड़े की समस्या से खासे परेशान है लोगो के अनुसार प्राधिकरण लगातार गाँव के पास कूड़ा डाल रहा है इससे आस पास मच्छर,कीटाणुओ और संक्रमण का खतरा हो गया है गाँव में लोगो को बीमारी हो रही है कूड़े की बदबू से आस पास के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है इससे चौड़ां की लोगो में काफी रोष है इस संबंघ में शुक्रवार सुबह ग्रामीण जिलाघिकारी से मुलाकात कर समस्या से अवगत करायगे