13/09/2016/गांव में फैली गंदगी तरह-तरह की बिमारियों को दे रही दावत
-सर्फाबाद में अज्ञात बुखार के कहर के बाद भी नहीं दुरूस्त हो रही गांवों की सफाई व्यवस्था
नोएडा। सर्फाबाद गांव में अज्ञात बिमारी के कहर के बाद भी नोएडा प्राधिकरण यहां के अन्य गांव में साफ-सफाई पर गंभीर होता नहीं दिख रहा है। सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा है, लेकिन इसकी सफाई पर कोई ध्याान नहीं दे रहा है। गांव के लोग प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गांव में फैले गंदगी से लोगों में बिमारी फैलने का डर बना हुआ है।
शहर में डेंगू, चिगनगुनिया समेत कई तरह के बुखार का प्रकोप है। इसे देखते हुए चौड़ा गांव के ग्रामीण यहां फैले गंदगी को लेकर काफी चिंतित है। इन दिनों गांव की नालियां जाम होने से मच्छर पैदा हो रहे है। साथ ही नालियों की गंदगी सड़कों पर फैलने के कारण ग्रामीणों को पैदल चलने में काफी दिक्कते हो रही है। ग्रामीणों की माने तो प्राधिकरण लगातार गाँव के पास कूड़ा डाल रहा है। साथ ही नालियो समेत गांव की साफ-सफाई पर ध्यान नही दे दिया जा रहा है। इससे मच्छर और संक्रमण का खतरा हो गया है। नालियो की बदबू से आस पास के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। गांव में गंदगी फैले होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। गंदगी का आलम यह है कि गांव की गलियों में गंदगी के ढ़ेर लगे हैं।ग्रामीण पवन ने बताया की प्राधिकरण सुपरवाइजर बनवारी लाल से कई बार सफाई के लिए कहा गया, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांव के राज कुमार ने बताया की नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैल रही है। गांव में डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल का खतर बना हुआ है।