16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। झालडा गांव में बुधवार देर रात ग्रामीणों ने एक चोर को जमकर पीटकर अधमरा कर दिया। जबकि उसके 4 साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी चोर को सौप दिया। जानकारी के मुताबिक, झालडा गांव में बुधवार रात 5 चोर घुस गए। आरोप है कि वे गांव के ही एक व्यक्ति के घर की पीछे से दीवार को चोरी करने के लिए तोड़ रहे थे। जिनको वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने देख लिया। जिसने शोर मचा दिया। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों वहां लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। जिन्होंने सभी को घेर लिया। आरोप है कि इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए 4 चोर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ फरार हो गए। जबकि उनका एक साथ ग्रामीणों ने धरदबोचा। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर लाठी-डंडो से पिटाई कर दी। जिसमे आरोपी चोर अधमरा हो गए। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसको ग्रामीणों ने आरोपी को सौप दिया। इस बारे में दनकौर एसएचओ अनिल प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद हीआगे की कार्रवाई की जाएगी।