01/10/2016नोएडा। चोरी का कैंटर बेचने ले जा रहे तीन युवकों को कोतवाली फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार रात भंगेल से कैंटर चोरी की गई थी। पुलिस ने इनकी पहचान श्याम शर्मा, राजा उर्फ इरफान और चांद मोहम्माद के रूप में की है। तीनों गुलावटी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक भंगेल निवासी अजय के पास कैंटर है। बुधवार रात तीनों ने कैंटर चुरा लिया था। गुरुवार रात नौ बजे तीनों कैंटर को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने ककराला पुस्ते के पास चेकिंग के दौरान तीनों को कैंटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक तमंचा, तीन चाकू भी बरामद है। शुक्रवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।