16/9/2016/ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार रात जीटी रोड टोल प्लाजा से कैंटर चोरी के आरोप में एक आरोपी को अरेस्ट किया। पुलिस की माने तो केंटर को बेचने की फिराख में लेकर जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जीटी पर रोड टोल प्लाजा के पास बुधवार की रात चेकिंग के लिए एक कैंटर को रोका और कागजात चेक। चेकिंग के दौरान चालक कैंटर को छोड़कर भागने लगा। जिसको पुलिस दबोच लिया। आरोपी ने बताया कि कैंटर को बादलपुर कोतवाली एरिया से चोरी किया था। जिसे बुलंदशहर बेचने के लिए लेकर जा रहा था। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।