20/9/2016/ गिरोह के तीन फरार आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश
नोएडा। दिल्ली से कैब बुक कर नोएडा में चालक से कार, मोबाइल व रुपए लूटने के मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात सेक्टर-95 में चेकिंग के दौरान अमित चोरी की कार के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ।आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल 20 अगस्त को शशी चौक के पास से एक युवक का मोबाइल लूटा था। वहीं 26 अगस्त को उसी मोबाइल से जस्ट डायल पर कॉल कर कैब का नंबर लिया था। गिरफ्तार आरोपी के पास से दिल्ली के दरियागंज थाना क्षेत्र से चोरी स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। पुलिस ने इसकी निशानदेही एक चोरी की कार ओर बरामद की है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ राज निवासी पारौली थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर के रूप में की है। वहीं लूट की वारदात में सामिल डब्लू निवासी मौलाबाद सिकंदराबाद बुलंदशहर, शहनवाज निवासी काजीवाड़ा थाना शिकारपुर, बुलंदशहर और वसीम उर्फ काले निवासी लोटी साफियाबाद थाना मुण्डाली मेरठ अभी फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि समस्तीपुर बिहार निवासी अफजल हुसैन गढ़ी चौखंडी में रहते हैं। 20 अगस्त की रात 11 बजे शशि चौक के पास अमित ने मोबाइल लूटा था। कोतवाली सेक्टर-39 थाने में मामले की एफआई दर्ज कराई है।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने लूटे हुए मोबाइल से दिल्ली के साकेत थाना क्षेत्र से जस्ट डायल पर फोन किया। कैब चालक का नंबर लिया और बुक कर नोएडा लाया। सेक्टर-44 में कैब चालक मोहम्मद सफी को उतारकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश करने के लिए दिल्ली के साकेत थाने में मामला भेज दिया था। रविवार रात सेक्टर-95 में चेकिंग के दौरान अमित चोरी की कार के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ।