> ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में चल रही दलीप ट्रोफी के तीसरे मैच में बुधवार को इंडिया ग्रीन के बाॅलर प्रज्ञान ओझा सिर पर बाॅल लगने के कारण चोटिल हो गए। फिल्डिंग करने के दौरान बाॅल उनके सिर की बाई तरफ आ लगी। जिसके बाद उन्हें नोएडा के यथार्थ हाॅस्पिटल ले जाया गया। मीडिया प्रभारी तालिब ने बताया कि हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों ने ओझा के सिर के टेस्ट किए और कहा कि खतरे की कोई बात नही है। थोडा रेस्ट करने के बाद वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
