ग़ाज़ियाबाद / थाना जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन ग़ाज़ियाबाद से शातिर मोबाईल चोर बाली पुत्र सम्पत राय नि0 औरंगाबाद थाना सूती जिला मुर्शिदाबाद पशिमी बंगाल हाल पता फुटपाथ फतेहपुरी थाना टाउन दिल्ली को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी के छह मोबाईल फोन बरामद हुए पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है जोकि ट्रेनो में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था पुलिस द्वारा अभियुक्त पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया–
