31/03/18/अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक जमाने की कोशिश करता रहता है…. इसी नापाक कोशिश के तहत चीन ने एक बाऱ फिर घटिया हरकत की है…. यानि एक बार फिर भारत और चीन अरुणाचल प्रदेश को लेकर आमने-सामने खड़े हुए हैं….. चीन दुनिया को दिखाने के लिए डोकलाम में तो शांत हो गया लेकिन अपनी नापक नजर अरुणाचल पर जमा दी हैं….. एक बार फिर चीन ने घुसपैठ की है और अरुणाचल प्रदेश के किबिथु और टाटू इलाके में कई निर्माण कर रहा है…. सबूत के तौर पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं….. चीन ने अरूणाचल प्रदेश के किबिथु शहर में चीनी सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी के कैंप भी लगाए है…. और साथ ही कई घरों का निर्माण भी किया है,….. इतना ही नहीं चीन ने अरूणाचल प्रदेश के टाटू इलाके में टेलिकम्युनिकेशन टॉवर लगाए है और निगरानी के लिए पोस्ट भी बनाई हैं…. हालांकि इस पर किसी तरफ से अब तक भारतीय अधिकारी का बयान नहीं आया है….लेकिन जो तस्वीरे सामने आई हैं वो सच बयां करने के लिए काफी हैं…. आपको बता दें कि चीन लगातर अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ करने की कोशिश करता रहता है…. इससे पहले भी चीन की सड़क-बिल्डिंग निर्माण टीम अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में एक किलोमिटर तक घुसपैठ की थी…. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सुरक्षा मुस्तैदी को लेकर सवाल उठना लाजमी है कि आखिर चीन इतने बड़े पैमाने पर स्थायी निर्माण करने में कैसे सफल रहा और भारत को इसकी भनक तक क्यों नहां लगी…. बड़ा सवाल तो ये भी है कि अब जानकारी मिल गई है तो भारत सरकार क्या रणनीति अपनाती है….क्योंकि ये अब ध्रुवसत्य है कि ड्रैगन कभी सुधर नहीं सकता………