24-4-18-एजेंसी- चीन-पाक से एक साथ निपटने के लिए भारतीय वायुसेना तैयार है… वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इसके संकेत दिए हैं… उन्होंने कहा कि वायुसेना के13 दिन के युद्धाभ्यास ‘गगनशक्ति’ में निर्धारित उद्देश्यों से बेहतर परिणाम हासिल हुए हैं… वायुसेना का तीन दशक का यह सबसे बड़ा युद्धाभ्यास 20 अप्रैल को संपन्न हुआ है… उन्होंने कहा, लड़ाकू, परिवहन और रोटरी विंग के विमानों ने 11,000 से अधिक उड़ानों के जरिये जंग के लिए अपनी तैयारियों को परखा… 8 से 20 अप्रैल तक चले इस युद्धाभ्यास में वायुसेना ने अपनी जंग की पूरी ताकत का इस्तेमाल किया… अखिल भारतीय स्तर पर हुए इस अभ्यास के दौरान ब्रह्मोस और हारपून एंटी शिप मिसाइलों से लैस लड़ाकू विमानों ने अपनी सामरिक पहुंच का दमखम दिखाते हुए दूरदराज के ठिकानों पर हमले का अभ्यास किया… वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने 48 घंटे के अंदर ही अपने हथियारों और उपकरणों के एक सेक्टर से दूसरे सेक्टर में ले जाने का लक्ष्य हासिल किया…
