28/04/18/एजेंसी/चीन: पीएम मोदी के ऐतिहासिक चीन दौरे को चीनी अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है दरअसल शनिवार को मोदी-शी के ‘ऐतिहासिक महत्व’ वाले अनौपचारिक वुहान सम्मेलन की खबरों को अच्छी जगह मिली. लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर इस खबर को जगह दी और इसकी जमकर तारीफ भी की.चीन के प्रभावी और प्रमुख सरकारी अखबार पीपल्स डेली की लीड खबर इस सम्मेलन के बारे में है और इसके पहले पन्ने पर मोदी और शी की मुलाकात की दो तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं.एक और प्रमुख अखबार चाइना डेली अपने संपादकीय में कहता है, ‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वुहान में आयोजित इस अनौपचारिक सम्मेलन की खूबसूरती ये है कि इसमें किसी तरह का बोझ नहीं बल्कि सिर्फ उम्मीदें हैं
