17/1/2018/ दिल्ली /पश्चिमी दिल्ली के में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आती आई है ।पड़ोसी ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर चापड़ (मिट्टी काटने वाला छूरी ) से हमला कर दिया ।वहीं महिला की मौत हो गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई और वीरू और आकाश को डीडीयू अस्पताल में रेफर कर दिया गया है । दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है दोनों पड़ोसियों के बीच नहीं बनती थी आए दिन कुछ ना कुछ बात लेकर विवाद होते ही रहते थे। बुधवार शाम को एक बार फिर झगड़ा हुआ झगड़े का कारण था पहली मंजिल से वीरू की बेटी के हाथ से बोतल आजाद के कंधे पर गिर गए ।आजाद आग बबूला होकर उसकी बेटी को डांटा और उसकी मां सुनीता से शिकायत की इसके बाद सुनीता व आजाद का झगड़ा हो गया ।यहां तक की मारपीट की नौबत आ गई ।आसपास के लोगों ने विवाद शांत करा दिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब 6:30 बजे दोनों के बीच तू तू मैं मैं शुरू हुई। इसके बाद मामला शांत हो गया ।और वही सुनीता घर पहुंची और सारी बात परिजनों को बताई आरोप है। कि आकाश आजाद के घर पहुंचा और उसके दरवाजे पर लात मार दी। उससे आजाद आग बबूला हो उठा और छपरा निकालकर आकाश पर हमला कर दिया। यह देख आकाश के माता-पिता उसे बचाने आए तो आरोपी ने उन पर भी चापड़ से हमला कर दिया। आरोपी ने पिता और पुत्र का पेट चीर डाला सुनीता के शरीर में कई जगह वार किया और फरार हो गया।
