उदयपुर:सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चों के साथ की घटना उदयपुर जिला राजसमंद के देवगढ़ गांव की है।इस वीडियो में एक पिता अपने बच्चों को इतनी बेरहमी से पिट रहा है जिसे देख कर आपके रूह कांप जाएंगे।वैसे तो पिता अक्सर अपने बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए डांट पिटाई करते हैं. लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अपने हीे दो बच्चों को पीट रहे पिता की क्रूरता आपकी आंखों में आंसू ला देगी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि देवगढ़ के निवासी चैन सिंह रावत अक्सर अपने बच्चों को ऐसे ही पीटते थे।5 साल के ललित और साढ़े तीन साल की पूजा को जब उनके पिता उनको पिता पिट रहे थे तब उनको बचाने उनकी माता भी नही आई।आरोपी पिता अपने बच्चों को बेहरमी से पिट रहा था तब उसके चाचा ने वीडियो बनाया तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने माता व पिता दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है तथा दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
