16-4-18- यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती होंडा सिटी कार में मेरठ की रहने वाली एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है…वारदात शनिवार शाम की है जब युवती ऑफिस से घर जाने के लिए निकली थी… और आरोपियों ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया… इसके बाद नोएडा से मथुरा तक युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया… पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है… पीड़ित युवती ग्रेटर नोएडा में जॉब करती है… साथ ही जब वे ऑफिस से निकली तो इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में काम करने वाला सलमान उसे होंडा सिटी कार के साथ मिला… सलमान ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया… युवती और सलमान की दोस्ती 15 दिन पहले ही हुई थी और वे उसे पहले भी घर छोड़ चुका था…
