चालक ने कूदकर बचाई जान,हाईवे पर मची अफरा तफरी
मुरादनगर: शनिवार सुबह दिल्ली-मेरठ रोड परचलती कार में अचानक आग लग गई। कार में लगी आग को देखकर चालक व अन्य लोग तुरंत बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार, सरधना निवासी तरुलत्ता शनिवार सुबह अपनी महेंद्रा कार में चार महिलाओं को लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। जब वह दिल्ली-मेरठ रोड स्थित दुहाई गांव के समीप एचआरआईटी कॉलेज के सामने पहुंचे तो चलती कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। कार में आग लगता देख ड्राइवर बीच रोड पर गाड़ी को रोक दिया। साथ ही चालक समेत सभी लोग कार से बाहर निकल गए। लोगों की मदद से कार में लगी आग पर पानी डालकर काबू पाया।