01/10/2016ग्रेटर नोएडा। कोलकाता के चर्चित स्ट्रीट पार्क गैंगरेप मामले में चार साल से फरार चल रहे दोनों आरोपी गुरुवार देर रात ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर से अरेस्ट कर लिए गए। दोनों आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। स्थानीय पुलिस की मदद से कोलकाता पुलिस ने दबिश देकर दोनों को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। इस चर्चित केस के तीन दोषियों को बीते साल स्थानीय कोर्ट 10-10 साल की कैद की सजा सुना चुकी है। जबकि गैंगरेप पीड़िता की बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया, जहां कोलकाता पुलिस की डिमांड पर कोर्ट ने आरोपियों को एक सप्ताह का रिमांड दे दिया। कासना कोतवाली इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि कोलकाता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार साल से फरार गैंगरेप के आरोपी ग्रेटर नोएडा में हैं। सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस ग्रेटर नोएडा पहुंची। कासना पुलिस के साथ कोलकाता पुलिस ने अल्फा-2 सेक्टर में गुरुवार देर रात देकर आरोपी कादर खान व मोहम्मद नमेद अली को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि दोनों यहां रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में शामिल होने आए थे। इससे पहले दोनों का ग्रेटर नोएडा आना जाना लगा रहता था। कोलकाता पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर गई है।