22/3/2019/नई दिल्ली: चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस रेल no- (15904 ) में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पहले ट्रेन के इंजन में लगी और इसके बाद देखते ही देखते इस आग ने ट्रेन की तीन बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया वहीँ ट्रेन में आग लगी देख यात्री बुरी तरह से घबरा गए और ट्रेन से कूंदकर इधर-उधर भागने लगे। इस अफरातफरी को देख रेलवे के कई आलाधिकारी यात्रियों के पास पहुंचे और उन्हें घबराने को न कहा। वहीँ आग लगने की सूचना मिलते ही 4 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास की पुलिस और कई बड़े आलाधिकारी रेलवे टीम समेत मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग जिले के फानसीदेवा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी हालांकि, आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
