गाज़ियाबाद : कविनगर में एक अप्रिय घटना घटी हैं। कविनगर के राजनगर सेक्टर 13 के निवासी अनिल गुप्ता के घर में घुस कर एक बदमाश ने गोली मार कर घायल कर दिया।जो पेशे से एक शिक्षक हैं। पीड़ित के परिजनों से यह पता चला है कि लगभग 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर मे तमंचा लेकर घुसा और अनिल गुप्ता के ऊपर गोली चला दिया,जिससे अनिल गुप्ता घटनास्थल पर बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालात में यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल गाज़ियाबाद के एक नामी बीजेपी नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पीड़ित का हाल जानने के लिए बीजेपी के कई नेता आये थे। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसी टीवी फुटेज चेक कर रही हैं।हालाकि पुलिस अधिकारी इस घटना के संबन्ध में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।