6/12/2016 //ग्रेटर नोएडा। भट्टा गांव में सोमवार की रात एक मां-बेटे से घर में घुसकर पड़ोस के ही कुछ लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों की जमकर डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित मां-बेटे का आरोप है कि दनकौर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इलाके के भट्टा गांव निवासी विधवा जुबैदा ने बताया की सोमवार की रात वह अपने बच्चों के साथ घर में अकेली सो रही थी। उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले करीब 3 लोग उनके घर में जबरन घुस गए। जहां आरोपियों ने उनके घर से करीब 5 हज़ार का कैश समेत हजारों का सामान लूट लिया। जिसके विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित महिला और उसके बेटे शाहिद समेत कई छोटे बच्चों को बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दनकौर कोतवाली पुलिस ने शिकायत लेने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते उन्होंने पुलिस की शिकायत विभाग के बड़े अफसरों से करने की बात कही है। इस संबंध में दनकौर एसओ एसपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
