7/10/2016/नोएडा।आज सेक्टर-27 में स्थित होटल सारथी होम हेल्थकेयर को लांच किया गया जनपद के लोगों को घर पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सारथी होम हेल्थकेयर की शुरूआत की गई। । इस मौके पर सारथी होम हेल्थकेयर की फाउंडर डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सारथी होम हेल्थकेयर शुरू किया गया है। आम जनता को सहूलियत देने के लिए घर पर ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि रिसर्च के मुताबिक, 60 वर्ष की आयु करीब आते ही लोगों के शरीर में कई प्रकार की बिमारियां उपजने लगती है। अक्सर व्यवस्तता के कारण लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में घर पर ही सारथी होम हेल्थकेयर के जरीए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लेकर खुद को फिट रख सकते है। सारथी होम हेल्थकेयर के जरीए नर्सिंग केयर, ओल्ड एज केयर, क्रिटिकल केयर, कार्डियक केयर, ऑन्कोलॉजी केयर, मदर एंड चाइल्ड केयर, पोस्ट सर्जिकज केयर और पुल्मोनोलॉजी केयर समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से घर पर ही प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा सारथी होम हेल्थकेयर के जरीए बी.पी, डायवटिक ब्लड जांच के उपकरण के अलावा आईसीयू सेट तक को घर पर ही मंगवाया जा सकता है। कार्यक्रम में सारथी होम हेल्थकेयर के डॉ. एम.एम हामिदी, डॉ. सुमन व हरिश त्रिवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।