12/1/021/नोएडा/राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत नोएडा के सेक्टर 22 चौड़ा गांव में सम्पर्क टोलियों ने घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया इस मौके पर ज्ञान चंद ने कहा कि निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतू व्यापक जनसम्पर्क किया जा रहा है और इस दौरान 20 टोलियों का गठन किया जा चुका है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है और उस निर्माण में हरेक हिन्दू परिवार की सहभागिता हो इस हेतू 15 जनवरी से 30 फरवरी तक व्यापक जनसम्पर्क किया जाएगा।इस मौके पर ज्ञानचंद, त्रिलोक, परमिंदर, मुकेश ,वीरेंद्र ,पवन ,अजय, कुलदीप, मोहित, आदि जन जागरण अभियान में सक्रिय हैं।
