17/03/018/शुक्रवार देर शाम तक हुई कार्रवाई से चौपला और आसपास के बाजारों के कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। कई कारोबारियों ने छापे के डर से शोरूम तक बंद कर दिया। देर रात तक सर्राफा शोरूम में क्या गड़बड़ी मिली, इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। विभागीय सूत्र बताते हैं कि स्वत: कर निर्धारण करने वाले सर्राफा कारोबारियों के यहां सर्वे की जा रही है। यह कार्रवाई शनिवार को भी हो सकती है। आयकर विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर पुलिस के साथ घंटाघर के पास चौपला बाजार में पहुंची। आयकर के करीब दो दर्जन अधिकारी-कर्मचारी चौपला बाजार में न्यू मॉडर्न ज्वेलर्स के शोरूम में घुसे। अधिकारियों की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी था। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम देखकर चौपला, दिल्ली गेट, डासना गेट, सिहानीगेट बाजार के कारोबारियों में अफरातफरी मच गई। कुछ समय बाद ही कारोबारियों में आयकर छापे की सूचना फैल गई। चौपला बाजार के दो शोरूम में छापेमारी की सूचना पर अन्य कई शोरूम और दुकानें बंद हो गईं। क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह ने बताया कि आयकर छापे की सूचना पर कोतवाली से पुलिस बल भेजा गया था। आयकर अधिकारियों की टीम दो शोरूम में देर रात तक छानबीन करते रहे। उधर, आयकर के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि तीन दिन पहले विभाग ने स्वत कर निर्धारण करने वाले कई कारोबारियों की सूची बनाई थी। इसमें रिटर्न भरने के नाम पर करोड़ों रुपये के कर चोरी का मामला सामने आया था। विभाग ने स्वत: कर निर्धारण योजना के तहत जोन के 104 कारोबारियों के खिलाफ सर्वे अभियान की बात कही थी। शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी के यहां इसी अभियान के तहत सर्वे किया गया। सर्वे में स्टॉक रजिस्टर और बिक्री में गड़बड़ी मिलने की सूचना है। विभाग द्वारा शनिवार को भी सर्वे किये जाने की संभावना है।
