26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। हिमाचल में हुई नार्थ इंडिया क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के सतेंद्र खारी ने गोल्ड मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप 23 अक्टूबर को हुई। इसमें विभिन्न राज्यों से करीब 300 बाॅडी बिल्डिरों ने हिस्सा लिया। नार्थ इंडिया चैंपियनशिप में सतेंद्र दूसरी बार विजेता रहे है। स्टेट और नैशनल के बाद अब सतेंद्र खारी इंटरनैशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अपना हूनर आजमाना चाहते है।
सतेंद्र के पिता जैचंद ने बताया कि सतेंद्र ने विभिन्न बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप अपने नाम की है। डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नैशनल लेवल के बाॅडी बिल्डिंग टूर्नामेंट में सतेंद्र ने मेडल हासिल किए है। सतेंद्र जान सिवाना गांव के निवासी है। नार्थ इंडिया चैंपियनशिप में सतेंद्र ने 80 किलोग्राम वेट कैटिगरी में हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में बाॅडी बिल्डिरों को अपनी बाॅडी दिखानी होती है। सबसे बेहतरीन बाॅडी और एब्स वाले कैडिडेट को गोल्ड मेडल दिया जाता है। इस चैंपियनशिप में सतेंद्र खारी ने सभी कैडिडेट्स को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि स्टेट और नैशनल गेम्स में क्वालिफाई करने के बाद अब उनका सपना इंटरनैशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।