26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। नोएडा के जेबीएम ग्लोबल स्कूल में हुए तीन दिवसीय सीबीएसई नार्थ जोन स्केटिंग टूर्नामेंट में ग्रेनो के उर्सलाइन और समसारा स्कूल के तीन स्केर्टस ने 5 मेडल हासिल किए। यह टूर्नामेंट 21 से 23 अक्टूबर तक चला। इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों से करीब 1200 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में ग्रेनो के समसारा स्कूल के रूद्र प्रताप सिंह ने दो गोल्ड और उर्सलाइन स्कूल के श्रेय ने एक गोल्ड व एक ब्राॅन्ज और आदित्य प्रसाद ने एक सिल्वर मेडल जीता। सभी खिलाडियों का चयन दिसंबर में पंजाब में होने वाले नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
तीनों खिलाडी शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में चल रही स्केटिंग अकैडमी में कोचिंग ले रहे है। अकैडमी के कोच देवेंद्र कौशिक ने बताया खिलाडियों ने इनलाइन कैटिगरी में मेडल हासिल किए है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों ने कड़ी मेहनत की थी। समसारा स्कूल के रूद्र प्रताप सिंह ने 500 मीटर और 1000 मीटर इनलाइन रेस में दो गोल्ड मेडल जीते। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल कैप्टन प्रवीन राॅय ने रूद्र को बधाई दी और ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं उर्सलाइन स्कूल के श्रेय और आदित्य प्रसाद ने मेडल पर अपना कब्जा जमाया। आदित्य प्रसाद ने 300 मीटर इनलाइन रेस में सिल्वर मेडल जीता। वहीं श्रेय ने 100 मीटर रेस में गोल्ड और 500 मीटर इनलाइन रेस में ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया।
कोच ने बताया कि आदित्य प्रसाद, श्रेय और रूद्र प्रताप सिंह का सिलेक्शन 29 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक पंजाब के डीएवी स्कूल में होने वाले नैशनल स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उम्मीद है कि खिलाडी नैशनल गेम्स में भी अपना दमखम दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल करेंगे और शहर का नाम रौशन करेंगे।