17/11/2016/नोएडा / पथिक स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रामीण प्रीमियर लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला पाली व खेडा गांव के बीच खेल गया जिसमे पहले खेलते हुए पाली गांव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन का विशाल सकोरे खड़ा किया। जिसमें सर्वाधिक योगदान नीरज भाटी, ( 48 बॉल 73 रन 8 फोर 2 सिक्स ) व कालू (20 बॉल 42 रन 5 सिक्स ) का रहा। खेड़ा की तरफ से अरुण ( 4 ओवर 37 रन 2 विकेट ) और शक्ति ( 4 ओवर 52 रन और 1 विकेट ) ने गेंदबाज़ी की। जवाब में मैदान में उतरी खेड़ा गांव की टीम 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 119 रन ही बना सकी और जीत का सेहरा पाली गांव के सर बांध दिया। खेड़ा की और से तरुण ( 33 बॉल 29 रन 2 सिक्स 2 फोर ) और शक्ति (23 बॉल , 29 रन 2 सिक्स 2 फोर ) सर्वाधिक योगदान रहा। पाली की तरफ से सुमित ( 3 ओवर 11 रन 2 विकेट ) और हर्ष ( 3 ओवर 26 रन 2 विकेट ) ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की।
दूसरा मुकाबला तिलपत बनाम खैरपुर के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले खेलते हुए तिलपत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमे अनुज भाटी (38 बॉल 60 रन 7 फोर 2 सिक्स ) और अमित भाटी ( 43 बॉल 49 रन 5 फोर ) व मिंटू ( 7 बॉल, 26 रन 3 फोर 2 सिक्स ) का सर्वाधिक योगदान दिया। खैरपुर की ओर से गेंदबाज़ दिनेश ( 4 ओवर , 26 रन , 1 विकेट ) और अनिल ( 3 ओवर 26 रन 1 विकेट ) ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खैरपुर की टीमने 7 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 119 रन में ही सिमट गयी और मैच तिलपत की झोली में दाल दिया। इसमें दिनेश ( 29 बॉल , 34 रन 2 सिक्स 2 फोर ) और बबलू ( 4 ओवर 20 रन 3 विकेट ) और मिंटू ( 3 ओवर 11 रन 1 विकेट ) ने शानदार बॉलिंग की। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब तिलपता टीम के अनुज भाटी को मिला।