ग्रेटर नोएडा – गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जलपुरा ग्रेटर नोएडा में गौशाला का निरीक्षण किया गया । मौके पर डा.एस के द्विवेदी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौशाला के अध्यक्ष ओ पी गोयल भारत भूषण एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। श्री गुप्ता द्वारा समस्त उपस्थित पदाधिकारियों एवं गोपालकों को जानकारी दी गई कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गौ संरक्षण समितियां गठित किए जाने विषयक शासनादेश दिनांक 18 दिसंबर को हो गया है । इस समिति में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग द्वारा दो गो सेवा प्रेमी व्यक्ति सदस्य के रूप में नामित किए जाने हैं । इस समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदस्य सचिव वन विभाग ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज विभाग कृषि विभाग उद्यान विभाग लघु सिंचाई विभाग की जिला स्तरीय अधिकारी गण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जनपद के समस्त नगर निकायों के मुख्य अधिशासी अधिकारी गण एवं जनपद की समस्त निबंधित गौशालाओं के अध्यक्ष अथवा महामंत्री जिनको गौशालाओं द्वारा नामित किया जाए सदस्य होंगे। उपरोक्त गौ संरक्षण समितियां जनपद में कार्यरत गौशालाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित करेंगे तथा उनके द्वारा स्वावलंबन की ओर बढ़ाने हेतु बायोगैस कंपोस्ट पंचगव्य से बनाए जाने वाले विभिन्न पदार्थों यथा साबुन अगरबत्ती मच्छर भगाने की क्वायल गोनाइल गोमूत्र से बनी फिनाइल औषधियां आज की उत्पादन एवं विक्रय में सहायता प्रदान करेगी प्रदेश की सभी जनपदों की गौ संरक्षण समितियां उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगी । गठित समितियों की बैठक त्रैमासिक रूप से आयोजित की जाएगी तथा बैठकों के कार्यवृत्त उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग लखनऊ की समीक्षा हेतु उपलब्ध कराए जायेंगे।
