14/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। गामा-1 स्थित गौरीशंकर मंदिर में चल रहे दार्शनिक धारावाहिक प्रवचन के तीसरे दिन विदुषी डॉ. बागीश्वरी देवी ने कहा की संसार का प्रत्येक जीव आस्तिक है। क्यों कि ईश्वर ही आनंद है। वेद मंत्रो द्वारा बताया की ईश्वर और आनंद पर्यायवाची हैं। उन्होने कहा कि हर एक जीव बिना किसी के सिखाये पढाये एक मात्र आनंद ही चाहता है। अत हर एक जीव आनंद का दास है। उन्होने कहा कि चीटी से लेकर ब्रह्मा तक प्रत्येक जीव एक मात्र आनंद प्राप्ति के लिए अपना प्रत्येक कर्म करता है। इसलिए प्रत्येक जीव स्वाभाविक रूप से ईश्वर का दास है।उन्होने कहा कि सांसारिक प्रेम स्वार्थ पर आधारित है। स्वार्थ समाप्त होते ही प्रेम भी समाप्त हो जाता है। उन्होने कहा कि संसार का हर एक जीव दूसरे से सिर्फ स्वार्थ के लिए प्रेम करता है। स्वार्थ सिद्ध होते ही हमारा प्रेम बढ़ जाता है ।
