5-3-018/गौतम बुद्ध नगर- ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार से रविवार तक पुष्प उत्सव का आयोजन होगा यह आयोजन सम्राट मिहिर भोज पार्क में किया जाएगा स्पोर्ट्स इस पुष्प उत्सव में तीनों दिन जनता की फ्री एंट्री रहेगी बताया जा रहा है कि विभिन्न कंपनियों और नर्सरी पार्क में प्रियदर्शनी लगाई जाएगी तीनों दिन यहां से लोग ख्वाबों में गमले वक्त पौधे खरीद सकेंगे | सुबह 10:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे पहले दिन शुक्रवार को राजस्थानी और जादूगर सम्राट का कार्यक्रम होगा |इसमें स्कूली बच्चों के भी प्रोग्राम रखे गए हैं| शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन रहेगा रविवार को स्कूली बच्चे और शहर के लोग तरह-तरह के प्रतियोगिताएं होंगी|