25/3/2019/ गौतमबुद्ध नगर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर पर प्रत्याशी चयन का जिम्मा छोड़ा गया था। जिला कार्यकारिणी ने दो से तीन लोगों के नाम शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को सौंपे थे जिनमें ग्रेनो के सेक्टर बीटा-टू में रहने वाली प्रो. श्वेता शर्मा के नाम पर रविवार को पार्टी ने मुहर लगा दी गई। ग्रेटर नोएडा निवासी प्रो. श्वेता यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की रिश्तेदार हैं। पार्टी के नोएडा प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही जन-संपर्क अभियान शुरू कर दिया जाएगा।श्वेता शर्मा ने कहा की भाजपा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पाया है। यही वजह है कि भाजपा छोड़कर मैं आप में शामिल हुई हूं। जनता ने चुना तो शिक्षा में सुधार का कार्य करूंगी।-
