07/04/18/एजेंसी : गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में अबतक भारतीय एथलीटों ने अच्छी शुरुआत की है… खेल के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता… सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया… कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा…. उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत भी नहीं पड़ी… इसके साथ ही भारत के तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल पांच मेडल हो गए हैं…. आपको बता दें कि भारत ने ये सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं… इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है…. ऐसे में भारतीय एथलीटों से उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं… कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं… इस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं.
