गैस की कालाबाजारी आज भी एडा सेक्टर 22 के पॉइंट=2 पर आज की गैस की कालाबाजारी करते हुए नजर आए चौड़ा गांव के प्रसिद्ध प्रसाद ने बताया कि मैं जब-जब गैस सिलेंडर लेने गया हूं मेरे से 40 रूपय ज्यादा लेते हैं और कम से कम हो सिलेंडर में दो-तीन किलो गैस कम मिली है सवाल करने पर गैस न देने की धमकी देते हैं जो लोग सौ ₹200 ज्यादा देते हैं उन्हें बिना पर्ची के भी गैस मिल जाती है दूसरी तरफ समय पर गैस ना मिलने पर ग्रामवासी एजेंसी पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हमारी गैस बुकिंग को चार-पांच दिन हो गए हैं लेकिन गैस पॉइंट वाला पर्ची नहीं दे रहा है हमारे गैस सिलेंडर ब्लैक कर दिए जाते हैं वही जय हर्ष बहुगुणा के गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि गैस का लोड कम आ रहा है जिसके कारण पर्ची को दो दिन आगे पीछे दिया जाता है दूसरी तरफ गैस प्वाइंट संचालक अशोक गोयल ने बताया कि ऊपर से ही आर्डर है इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता
