1/12/2016 // नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में एक युवती ने ग्रह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को सेक्टर-12 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक अंजु श्रीवास्तव (26) पुत्री अशोक श्रीवास्तव ए ब्लॉक सेक्टर 12 में परिवार के साथ रहती है। अंजु ने मंगलवार रात घरेलू कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने जब अंजु को बेहोशी की हालत में कमरे में मुंह से झाग निकलता देखा तो उसे सेक्टर 12 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवती ने घरेलू कलेश के चलते जहर खाया है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। युवती की हालत में सुधार होने पर उससे भी पूछताछ की जाएगी।
