30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे में स्थित एक बैंक से कैश नही मिलने से गुस्सा लोगों का मंगलवार सुबह गुस्सा फूट पडा। जिसके चलते लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए बैंक के स्टाफ को बैंक के अंदर नही घुसने दिया। जिसके बाद लोगों के डर के चलते बैंककर्मी दोपहर तक पुलिस चैकी में बैठे रहे। बाद में लोगों को समझाबुझाकर बैककर्मियों ने अपना काम शुरु किया। लोगों का आरोप है कि बिलासपुर कस्बे में स्थित पीएनबी बैक में लोगों को पिछले कई दिन से कैश नही मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि बैककर्मी अपने करीबियों को ब्लैक में रुपये दे रहे हैं। साथ ही वह तड़के से शाम तक लाइन में लगे रहते है। जिसके बाद भी उनको कैश नही होने की बात कहते हुए बैंक से टरका कर भेज दिया जाता है। जिसके चलते लोगों का सब्र मंगलवार फूट पडा। जिसके चलते उन्होनें सुबह करीब 10 बजे बैंक पहुंचे बैंक के स्टाफ को अंदर नही घुसने दिया। बिलासपुर के ओबीसी समेत कई बैंकों में सुबह से लाइन में लगे जब लोगों को कैश नही मिला तो उनका गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच गया। जिसके विरोध में लोगों ने दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर बिलासपुर पुलिस चौकी और ओबीसी बैंक के सामने करीब 1 घंटे तक जाम लगाकर हंगामा किया। जिसके चलते काफी लंबा जाम रोड पर लग गया। लोगों का आरोप है कि पिछले 7 दिन से उनको ओबीसी और पीनएबी समेत कई बैंको से कैश नही मिला है। जबकि बैंककर्मी कैश देने का भरोसा देकर उनको लाइन में लगा लेते है। जिसके बाद भी उनको कैश नही होने की बात कहकर भेज देते है। जाम की सूचना मिलते ही भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर वहां से हटा दिया। जिसके बाद ही वाहनों का संचालन शुरु हो सका।
