शुभम /नोएडा- सेक्टर 12 के वाई ब्लॉक मंदिर में गंगा स्नान पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता अशोक सिंह चौहान ने प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे भाजपा नेता अशोक सिंह चौहान ने बताया कि इस गंगा स्नान पर्व पर सभी श्रद्धालु गंगा घाट पर जाकर स्नान करते हैं और जगह जगह भंडारे का आयोजन करते हैं यह हमारे धर्म की रीति रिवाज है वह प्रसाद बांट कर यह पर्व मनाया जाता है इस मौके पर रजनी व कार्यक्रम के संयोजक राकेश और पप्पू सुरेश वह सेक्टर के वासी मौजूद थे दूसरी तरफ गुरु नानक जयंती पर पंजाबियों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया नोएडा के सेक्टर 11 में तथा फेस 3 में गुरु नानक जयंती पर पंजाबियों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया भक्तों ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के सामने माथा झुका कर आशीर्वाद लिया वह भजन कीर्तन के मधुर स्वरों से गुरुद्वारा परिसर श्रद्धा भाव में कर दिया सभी गुरुद्वारों में चले अटूट लंगर में वाहेगुरु प्रसादा वाहेगुरु प्रसादा का उद्बोधन कर सेवादारों ने भक्तों को लंगर से छका दिया मैं शाम को भी विभिन्न कीर्तनों का आयोजन किया
