ग्रेटर नोएडा। बीटा सेक्टर से आठ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता पेंट व्यापारी के परिवार के मामले में बुधवार को कासना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। बता दें कि बीटा-1 सेक्टर निवासी अनीता, पति कुशान, जेठ नकुल, जेठानी लवी, जेठ का बेटा कृष्ण, भांजी आश्वत, बहन के ससुर भूपेंद्र और सास रश्मि बीते 30 अगस्त से संदिग्ध हालत में लापता हैं। अनीता के भाई प्रेमचंद शर्मा ने किसी साजिश की आशंका जताते हुए कासना पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस का मानना है कि परिवार पर करीब 10 करोड़ रुपये की देनदारी थी। इन्होंने ने काफी लोगों से ब्याज पर कर्ज लिया हुआ था। बुधवार को सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर कासना पुलिस ने परिवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
