23/2/019 -गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के सचिव के घर के बाहर फायरिंग की घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी तोड़ा ।और बदमाश मौके से फरार हो गए ।लेकिन उसके बाद आरडब्लूए का सचिव और उसका पूरा परिवार दहशत में रह रहा है । फायरिंग के बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को 100 नंबर पर कॉल किया गया। और यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसके आधार पर थाने में पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर भी दी गई है। और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
मिलींजानकारी के अनुसार गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में हर्षा सिटी में संजीव दिक्षित अपने परिवार के साथ पिछले काफी समय से रह रहे हैं ।और वह यहां की आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के सचिव भी हैं ।शनिवार की सुबह उनके घर के बाहर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई इतना ही नहीं उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
संजीव दीक्षित का आरोप है कि हर्षा सिटी मॉल के मालिक हरीश कठौरिया और सुमित कठौरिया उनसे पिछले काफी समय से बैर मानते रहे हैं। इससे पहले भी उनसे झगड़ा हो चुका है संजीव का यह भी आरोप है कि हरीश और सुमित दोनों पिता और पुत्र हैं। उनके खिलाफ संजीव दिक्षित में आवाज उठाने शुरू की है। तभी से वह इनसे रंजिश मानते रहे हैं ।बहरहाल पूरा मामला थाने में पुलिस के पास पहुंच चुका है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।