06 May 2019
थोड़े से लालच में लोग लाखो का नुक्सान कर लेते है कार चालक पेट्रोल बचाने के चक्कर में अपनी वे में गैस भर रहा था तभी अचानक से अग्ग लग गई
हापुड़ जिले के गांव एक वैन गाड़ी में गैस भरते समय आग लग गई। जिसमें 4 बाइक और एक कार जलकर राख हो गई। लेकिन आग लगने के घंटो बाद भी न ही कोई फायर ब्रिगेड पहुंची।
यह खबर गांव मुदाफराकि है मकान मालिक रामकुमार शर्मा के घर में उनके पड़ोसी गाड़ी चालक मुकेश वैन में गैस भर रहा था। गैस भरते समय अचानक आग लग गई जिससे लोग वहां से दूर भाग खड़े हुए। लेकिन वहां खड़ी कार और बाइक आग की चपेट में आ गई। जिससे वहां खड़ी 4 मोटरसाइकिलें और एक कार जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन काबू न पा सके। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के समय से न पहुंचने को लेकर नाराजगी भी जताई।
