26/02/2019/गाजियाबाद /आजसुबह एक ट्रक निमार्णधीन फ्लाई ओवर के पिलर से टकरा गया, बता दें कि पिलखुवा में फ्लाई ओवर निमार्ण का काम चल रहा है। इस दौरान बुधवार सुबह भूसे से भरा ट्रक निमार्णधीन फ्लाई ओवर के पिलर से टकरा गया। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि फ्लाई ओवर का पिलर ट्रक के ऊपर ही गिर गया। घटना होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। कड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।बुधवार सुबह एक ट्रक निमार्णधीन फ्लाई ओवर के पिलर से टकरा गया, जिससे पिलर ट्रक के ऊपर गिर गया।
