22/04/18/गाजियाबाद / विजय नगर क्षेत्र में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान की ओर से शहर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे भगवान परशुराम के विभिन्न रूपों की मनोहारी झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।यात्रा का आरंभत्सव भवन से किया गया। इस मौके पर बाबा मछेंद्र पुरी महाराज एवं राकेश शर्मा ने नारियल तोड़कर यात्रा को रवाना किया। यात्रा प्रताप विहार के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए चाणक्य चौक, संतोष मेडिकल होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। यात्रा में बैंड, हाथी, घोड़े शामिल हुए। मथुरा से आए कलाकारों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस से मेयर पद प्रत्याशी रहीं डौली शर्मा, केके शर्मा समेत कई राजनीतिक लोग भी शामिल हुए। यात्रा का समापन सेक्टर 11 प्रताप विहार में हुआ। इस मौके पर समाज की ओर से आरडी भारद्वाज, सुरेश चंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, डा. एसके शर्मा, राकेश कौशिक समेत काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।
