गाजियाबाद / आईजीआरएस पर आईं शिकायतों को निपटाने के मामले में गाजियाबाद ने प्रदेश में पहला हासिल किया है। सितंबर माह में जिले की पुलिस ने मामलों का 100 फीसदी निपटारा किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। थाना स्तर पर यही निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार सितंबर में आईजीआरएस पोर्टल पर पुलिस से संबंधित 950 शिकायतें आईं थी जिसमें सीएम ऑफिस से 93, डीएम ऑफिस से 298, ऑनलाइन 362, जनसेवा केंद्र से 176 और सीएम हेल्पलाइन से 21 शिकायतें शामिल हैं।