प्रियंका शर्मा /गाजियाबाद /थाना विजय नगर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह व उनकी टीम ने 3 अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की ।चेकिंग के दौरान एनसीआर के आस पास के इलाको से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 3 अपराधियों को मुखबिर की सूचना पर डीपीएस चौराहे के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि मोटरसाइकिल दिल्ली नोएडा गाजियाबाद के इलाकों से चोरी करते थे और इन सभी गाड़ियों को गोकुल धाम के पास जंगल में छुपा दिया करते थे और मौका मिलने पर 5 से 10 हजार रूपये में बेच कर अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने चोरी की 8 वाहन बरामद कर लिया है और गिरफ्तारी के दौरान 3 चाकू भी बरामद हुई है।
