17/04/2018/प्रियंका शर्मा / .गाजियाबाद / पत्रकार अनुज चौधरी के हमलावरों को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया , मुठभेड़ में हमलावर रोहित यादव के पैर में लगी गोली।बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सिहानी गेट थाना प्रभारी विनोद पांडेय के हाथ में भी गोली लगी। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुख्य शूटर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कर रही है। । वही हमलावर रोहित यादव के अलावा विशाल, बॉबी योगिंदर टुंडा और विकास भी किये गिरफ्तार ,जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह हुआ बरामद, पुलिस बुधवार को कर सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा, बता दे कि प्रकरण में गाजियाबाद,की मीडिया कर रही थी पुलिस का लगातार विरोध, पुलिस ने कर दिखाया समय रहते खुलासा आखिर दिखाई दी पुलिस ने अपनी तागत पुलिस जब चाए जब खोल दे केस
