प्रियंका शर्मा/गाजियाबाद पुलिस और हाइवे के लुटेरो के बीच मुठभेड़ हुई है । जिसमे एक बदमाश को गोली लगी है ।जवाबी फायरिंग में एक सिपाही भी घायल है । मुठभेड़ कविनगर पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में सवार होकर चार बदमास हाइवे एनएच 24 पर एक ट्रक को ओवर टेक कर ड्राइवर, कंडक्टर को लूटने के बाद फरार हो गए।
वीओ- सूचना प्रसारित होते ही बदमाशो की घेरा बंदी की जिसमे चार किलोमीटर तक पीछा कर बदमाशो को आईएमएस कॉलेज के ललकारा जिससे बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है जो धौलाना निवासी बताया जा रहा घायल बदमाश का एक साथी को भी पकड़ने में सफलता मिली है । मोके का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए । इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हुए है । बदमाश और सिपाही का इलाज नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है । दोनों बदमाशो से पुलिस ने तमंचा, लूट के रुपए, ट्रक, व अन्य सामान बरामद किया है । मोके कि तस्वीरों में आप देख सकते है कि एनएच 24 पर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है ।
