गाजियाबाद / सिद्धार्थ विहार के पास एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थाना विजयनगर पुलिस के उ0 नि0/युति श्री सुशिल कुमार ने गुरुवार को महिला तस्कर 48 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस की जांच से पता चला कि पकड़ी गयी महिला का नाम मुनेश पत्नी विनोद कुमार जो गाजियाबाद के रहने वाले है। महिला अन्य देशों से कम रकम में शराब लाकर कर अधिक दामो में बेचती है जिससे वह आर्थिक हितों को पूरा कर सके। इस सम्बंध मे थाना विजयनगर पर मु0अ0सं 106/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।