23/09/2016ग्रेटर नोएडा। इसेपुर गांव में गुरुवार को दनकौर के सरकारी अस्पताल की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमे करीब 85 लोगों के स्वास्थ्य की जांच के बाद उनको फ्री में दवाईया भी दी गई। इसेपुर गांव में रहने वाले ओमकार भाटी ने बताया कि उनके गांव में काफी लोग को बुखार और वायरल समेत कई प्रकार की बीमारिया हो रही थी। जिसकी सूचना उन्होंने दनकौर के सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ वरुण सिंह को दी। जिसके चलते गुरुवार को अस्पताल के प्रभारी के नेतृत्व में डॉक्टरों ने हेल्थ कैंप लगाया। इस बारे में सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ वरुण सिंह ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी ग्रामीण को कोई गम्भीर बीमारी नही पाई गई। ज्यादातर लोगों को सामान्य बुखार और खांसी की ही समस्या मिली। सभी को जांच
के बाद दवाईया दे दी गई है। साथ ही गांव में फॉगिंग भी कराई जायेगी।